ओडिशा के बालासोर जिले से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहांसारथा गांव में चोरी के शक में चार युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. इस घटना में 32 वर्षीय त्रिलोचन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य 35 वर्षीय सतीश सिंह, 31 वर्षीय तपुआ महंती और 19 वर्षीय तपन प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस के अनुसार, सारथा गांव में अजय दास नाम का व्यक्ति की कपड़े की दुकान से बीती रात नकदी और कपड़े चोरी हो गए थे.चोरी के लिए त्रिलोचन और उसके साथियों पर शक जताते हुए अजय ने उनके परिवार और कुछ अन्य ग्रामीणों ने चारों युवकों को ओडिशला चौक पर बिजली के खंभे से बांध दिया.इसके बाद लोहे की रॉड और डंडों से उनकी पिटाई कर दी.
चोर समझकर चार युवकों को पीटा, एक की मौत
पीड़िता त्रिलोचन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को पहले बस्ता अस्पताल और बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सिंगला पुलिस स्टेशन के आईआईसी भुवन मोहन सेठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.इस घटना परएसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.घटना के खिलाफ बीएनएस 137(2), 127(2), 115(2), 118(1), 109, 103(1), 3(5) की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.