ओडिशा- चोरी के शक में बिजली के खंभे से बांधकर चार युवकों को पीटा, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

ओडिशा के बालासोर जिले से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहांसारथा गांव में चोरी के शक में चार युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. इस घटना में 32 वर्षीय त्रिलोचन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य 35 वर्षीय सतीश सिंह, 31 वर्षीय तपुआ महंती और 19 वर्षीय तपन प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

पुलिस के अनुसार, सारथा गांव में अजय दास नाम का व्यक्ति की कपड़े की दुकान से बीती रात नकदी और कपड़े चोरी हो गए थे.चोरी के लिए त्रिलोचन और उसके साथियों पर शक जताते हुए अजय ने उनके परिवार और कुछ अन्य ग्रामीणों ने चारों युवकों को ओडिशला चौक पर बिजली के खंभे से बांध दिया.इसके बाद लोहे की रॉड और डंडों से उनकी पिटाई कर दी.

चोर समझकर चार युवकों को पीटा, एक की मौत

पीड़िता त्रिलोचन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को पहले बस्ता अस्पताल और बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

सिंगला पुलिस स्टेशन के आईआईसी भुवन मोहन सेठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.इस घटना परएसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.घटना के खिलाफ बीएनएस 137(2), 127(2), 115(2), 118(1), 109, 103(1), 3(5) की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

वह दलित था इसलिए मारा गया, राहुल ने CM को ठहराया परभणी के सोमनाथ की मौत का जिम्मेदार

Rahul Gandhi Parbhani Visit: राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र के हिंसाग्रस्त परभणी का दौरा किया. उन्होंने न्यायिक हिरासत में मारे गए दलित युवक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की. परभणी हिंसा के एक मामले में सोमनाथ को गिरफ्तार किया गया था.

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now